Sargun and ravi and nia sharma twisted

TV Adda: ‘अच्छे से करना… मैं नहीं चाहती लोग मुझ पर तरस खाएं’, जब सरगुन ने पति को दी थी निया शर्मा संग किसिंग सीन की परमिशन

TV Adda: रवि दुबे और सरगुन मेहता की जोड़ी की लोग खूब तारीफ करते हैं, दोनों एक दूसरे की खूब केयर करते हैं और हमेशा एक दूसरे का साथ देते हैं। लोग इनकी जोड़ी का उदाहरण देते हैं। हाल ही में रवि दुबे और निया शर्मा ने एक शो में साथ काम किया था जिसमें दोनों के काफी किसिंग और इंटीमेट सीन थे। निया ने रवि दुबे को बेस्ट किसर भी कह दिया था जिसके बाद कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी, अब सरगुन मेहता ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में शामिल हुईं सरगुन मेहता से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने काफी कुछ बोला है। आइए आपको बताते हैं।

सरगुन से पूछा गया कि निया ने आपके पति को बेस्ट किसर कहा था, क्या आपको इससे परेशानी नहीं हुई?

क्योंकि हैं तो आप उनकी पत्नी ही और ऐसी चीजें बुरी लगती हैं। इस पर सरगुन ने कहा, ”ये बात मुझे पता है कोई नहीं मानेगा सबको लगेगा मैं झूठ बोल रही हूं, लेकिन सच में जब रवि ने मुझे बोला शो में ऐसे ऐसे किसिंग सीन हैं तो मैंने बोला ठीक है। उसने कहा मुझे मम्मी-पापा को बताना चाहिए, मैंने कहा हां बता दो अपने पैरेंट्स को। उसने कहा नहीं मैं तुम्हारे मम्मी-पापा को बताना चाहता हूं, उनसे परमिशन लेनी है, मैंने कहा नहीं रवि, ये तुम्हारे काम का हिस्सा है और अगर स्क्रिप्ट की डिमांड है तो गो अहेड, परमिशन की जरूरत नहीं है। उसने कहा- नहीं मैं लूंगा परमिशन। उसने सच में मेरे मम्मी-पापा को फोन किया और परमिशन ली।”

सरगुन ने आगे कहा, ”जब वो शो की शूटिंग कर रहा था, मैंने कहा देखो अच्छे से शूट करना, बुरी तरह से मत करना। पता लगा कि लोग कहें कि वो कितना बुरा किसर है, और लोग मेरे पर तरस खाएं, ऐसा मत करना। जो करो अच्छे से करो। ये उसकी जॉब का हिस्सा है।”

सरगुन के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- कितनी प्यारी है ये, ये वास्तव में एक्टर्स की जॉब का हिस्सा होता है। वहीं एक ने लिखा- मैं तो ना करने देती। वहीं एक ने लिखा है- मैं तो ना सहती। वहीं एक यूजर ने लिखा है- मैं तो कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकती। एक और यूजर ने लिखा है- इतना मैच्योर नहीं बनना मुझे।

आपको बता दें, निया शर्मा और रवि दुबे ने जमाई राजा 2.0 नाम के वेब शो में साथ काम किया था। जिसमें दोनों के कई किसिंग सीन थे, एक किसिंग सीन तो अंडरवॉटर था। इसी शो के बाद निया शर्मा ने रवि दुबे को बेस्ट किसर कहा था।

De verwoeste stad ossip zadkine biography